TERI KAMI

sad poetry, heart break poetry


हाँ खलती है तेरी कमी
आंखे भी अक्सर नम हो जाया करती
उन सूखे गुलाबो में आज भी
तेरी खुशबू आया करती है 

हाँ सोचा था संभाल लेंगे खुद को तेरे जाने के बाद
अब इस दिमाग के भ्रम को दिल समझने लगा है
अब तो वो चाँद भी मुझपे हँसने लगा है
मेरे हालातो पे तंज़ कसने लगा है


हाँ अब रातों पे नींद का कर्ज बढ़ने लगा है
तकिये पे आंसुओ का झरना सा लगा है
ख्याल हर दफा सवाल करते है
तेरी ही बातें  मुझसे बार बार करते है


हाँ टीस उठती है सीने में  रह रह कर
जेहन में  कई सवाल भी उमड़ते है
एक जख्म अगर भर भी गया तो
निशान कहा कभी मिटते है


हाँ कश्मकश है कई और कई मलाल भी है
तेरा यूँ छोड़ जाना एक पेंचीदा सवाल ही है
कोई मजबूरी ही रही होगी जो अचानक वो चला गया
मैं ही न समझ पाया अगर उसने कोई इशारा किया


हाँ अब सिख रहे है अब खुद ही सम्भलना
आंसुओं को थाम कर बातों को नज़रअंदाज़ करना
सब बदला जायेगा तुम्हारी तरह एक दिन
सिवाय उस टूटे दिल के जिसे तेरी कमी आज भी खलती है


❤️❤️❤️











Comments

  1. बहुत सुन्दर कविता
    वाह!!!
    Eknayisochblog.blospot.com

    ReplyDelete
  2. Thank you so much for reading ❤️

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

MISSING YOU NOTE- A POEM

Good Bye- A poem